Navdeep Saini Life story in hindi

Navdeep Saini Life story in hindi 

 नवदीप सैनी लाइफ स्टोरी हिंदी 


    सपने उनके पूरे होते है जिनके सपनों में जान होती है सपनों को पूरा करने के लिए साधनों की नही होस्लो की जरूरत होती हैं  जिसे दिल्ली के बॉलर नवदीप सैनी ने पूरा कर दिखाया 

Navdeep Saini
 नवदीप सैनी के पास बचपन में प्रेक्टिस करने के लिए कोई साधन नही था उन्होंने पेड़ो के गमलों को ही स्टैंप बना कर प्रेक्टिस करी और आज आईपीएल (ipl) के जाने माने गेंदबाज है नवदीप सैनी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते है 
नवदीप सैनी का जन्म 23 नवंबर 1992 को हरियाणा के करनाल जिले के तरावड़ी में हुआ उनके पिता हरियाणा सरकार के अधीन ड्राइवर की पोस्ट पर नोकरी करते थे उनके पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे लेकिन वे फास्ट बॉलर बनने का सपना देखते थे  छोटी उम्र में नवदीप अपने बड़े भाई के साथ आंगन में क्रिकेट खेलने लगते थे नवदीप जब ट्यूशन पढ़ने जाते थे तो कभी कभी दोस्तो के साथ क्रिकेट खेलने निकल जाया करते थे करनाल में दयाल सिंह  कॉलेज करते टाइम भी वो कभी कभी क्लास छोड़ कर क्रिकेट खेलने चले जाया करते थे 
टेनिस बॉल से खेलते हुवे इन्होंने फास्ट बॉल की ट्रेक्स डेवलप की 2013 में दिल्ली के स्टेडियम में पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर को नेट्स पर बॉलिंग करने का मौका मिला गौतम गंभीर को इनकी गेंदों ने काफी परेशान किया नवदीप के टेलेंट से गौतम गंभीर ने इन्हे फास्ट बॉलिंग लायक जूते दिलवाए इसके बाद दिल्ली की रणजी टीम में सामिल करने के लिए  दिल्ली क्रिकेट बोर्ड को मनाया भी 2017 18 के रणजी टूर्नामेंट में नवदीप ने 34 विकेट भी लिए उनके यह शानदार प्रदर्शन से दिल्ली की टीम फाइनल तक पहुंचने मैं कामयाब भी रही हलकी फाइनल में दिल्ली महाराष्ट्र से हार गई  पर फिर भी
नवदीप ने क्रिकेट एक्सपर्ट की नजरो में एक अलग पहचान बना ली थी डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के
बदौलत 2018 के आईपीएल में विराट कोहली की टीम आरसीबी ने उन्हें 3 करोड़ की एक बड़ी अमाउंट दे कर अपनी टीम में शामिल कर लिया हलकी उन्हें उस सेशन में एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला लेकिन दिल्ली की तरफ से शानदार रंजी में प्रदर्शन रहा
फिर नवदीप सैनी को अपने बहुत अच्छे प्रदर्शन के लिए इन्हे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के टूर के लिए नवदीप को इंडिया के टीम में भी सामिल कर लिया गया इसके बाद 2019 के आईपीएल में सैनी को अपनी बॉलिंग का कमाल दिखाने को मिला अपनी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इन्होंने लगातार बल्लेबाजों को परेशान किया जून 2018 में सैनी को अफगानिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए सामिल कर लिया गया हलकी नवदीप सैनी को कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला 2019 विश्व कप के बाद मेन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को
जब आराम देने का सोचा तो नवदीप सैनी को मौका मिला 21 जून 2019 को वेस्टइंडीज टूर के लिए टीम इंडिया का एलान हुआ तो उसमे नवदीप सैनी का भी नाम सामिल था इस लिए मेहनत से कभी मत घबराओ नवदीप ने 3 अगस्त 2019 को अपना पहला t20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला और उस मैच में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए अपनी गेंदबाजी में उन्होंने एक ओवर मेडन और उसी ओवर में 1 विकेट भी चटकाया और ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले गेंदबाज है T20 मे नवदीप सैनी आगे चलकर समय के साथ और भी कई
बड़े बड़े कीर्तिमान स्थापित करेंगे तो ऐ थी नवदीप सैनी की जीवनी
 धन्यवाद
 
    ( By Jaycricket1.com)



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

chris gayle life story क्रिस गेल लाइफ स्टोरी हिंदी

Lasit Malinga life story लासिथ मलिंगा लाइफ स्टोरी हिंदी

AB de Villiers Life story