prithvi shaw life story पृथ्वी शॉ लाइफ स्टोरी हिंदी

Prathvi Shaw life story Hindi _ दोस्तो आज हम बात करेंगे एक ऐसे क्रिकेटर की जो आने वाले समय में सचिन और विराट जैसे खिलाड़ी बनने की तरफ बड़ रहे है इनका नाम है प्रथ्वी शॉ के इनका जन्म 9 नवंबर 1999 में महाराष्ट्र में हुआ था पंकज शॉ इनके पिता जी को क्रिकेट बहुत पसंद था जब प्रथ्वी 4 साल के थे तब उन्होंने अपनी मां को खो दिया था तब से पृथ्वी का ख्याल उनके पिता जी ने है रखा था पृथ्वी के पिता जी जानते थे कि  उनके लड़के में क्रिकेट का हुनर छुपा हुआ है जब प्रथ्वी 6 साल के थे तब उनका एडमिशन विरार क्रिकेट एकेडमी में भर्ती करवाया गया था।                                                              


      prathvi Shaw . प्रथ्वी शॉ ने 6 साल की उम्र में प्रोफेशनल क्रिकेट की ओर पहला कदम रखा प्रथ्वी के पिता को प्रथ्वी में क्रिकेट के क्षेत्र में बहुत सारी संभावनाएं नजर आ रही थी कि उनके पिता ने उनकी मदद के लिए अपना बिज़नस बी बंद कर दिया प्रथ्वी ने अपनी शुरुआती
पढ़ाई Avs Vidya Mandir से की और हाई स्कूल Rijvi SpriNgfild High school से की और उन्होंने वही के कोलेज से आगे की पढ़ाई जारी रखी जब प्रथ्वी 11 साल के थे तब उन्हें इंडियन ऑयल से फंडिंग मिल गई जिसकी मदद से वह अपने पिता की साथ मुंबई आ गए  फिर अप्रैल 2012 में मैनचेस्टर चिडल हुलमें स्कूल से खलने के लिए बुलाया गया जहां पर उन्होंने 2 महीनों में उन्होंने 1400 से  से भी ज्यादा रन बनाए साथी में उन्होंने अपनी टीम की कप्तानी करते हुए हीरिश शीएल्ड टाइटल भी जीता चुके थे

 Prathvi Shaw.. पृथ्वी लोगों की नजरों में तब आए जब उन्होंने 2013 में 330 बॉल पर 546 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था वह अपने टैलेंट पर दिन रात मेहनत करते रहे और अपनी बल्लेबाजी को और भी निखारा और उनकी मेहनत का फल तब जाकर मिला जब 1 जनवरी 2017 रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहला मैच खेला अपने डेब्यू मैच में हूं शानदार शतक जड़ते  हुए अपनी बल्लेबाजी का लोहा बनवाया सचिन के बाद वह पहले खिलाड़ी है जिन्होंने दिलीप और रणजी ट्रॉफी में पहले ही मैच मैं शतक मारा इनकी शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए दिसंबर 2017 में अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनाया गया उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका अदा की और फिर डोमेस्टिक और अंडर-19 का परफॉर्मेंस की बदोलत उनको IPL मैं दिल्ली की टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला वह पर भी उन्होंने  लोगो का दिल जीत लिया फिर 4 अक्टूबर 2018 में टेस्ट मैच में डेब्यू किया और पहले ही मैच में शतक मारने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने यह तो उनके क्रिकेट जीवन की शुरुआत है धन्यवाद ... By jay patankar

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

chris gayle life story क्रिस गेल लाइफ स्टोरी हिंदी

Lasit Malinga life story लासिथ मलिंगा लाइफ स्टोरी हिंदी

AB de Villiers Life story