chris gayle life story क्रिस गेल लाइफ स्टोरी हिंदी

chris gayle life story क्रिस गेल लाइफ स्टोरी हिंदी    

क्रिस गेल एक ऐसे क्रिकेटर है जीने पूरी दुनिया एक धुआंधार बल्लेबाज के रूप में देखती है जब क्रिस गेल स्ट्राइक पर होते है अब हर बॉलर क्रिस गेल से डरा हुआ रहता है आइए जानते हैं क्रिस गेल ने क्रिकेट की शुरुआत कैसे की 👇
क्रिस गेल का जन्म 21 सितंबर 1979 को जमैका के किंगसन में हुआ था गेल बचपन से ही एक शांत स्वभाव के थे  क्रिस का सूरुआती समय बहुत ही अच्छा नहीं रहा कहा जाता है कि गरीबी उनके परिवार पर कुछ इस तरह हावी थी की अनेह दो वक्त की रोटी के लिए भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ती थी उनके पिता का नाम गुग्लेक गेल था जो कि पुलिस में थे और मा मुमफली बेचने का काम किया करती थी गेल ने अपने बचपन के दिन गली क्रिकेट खेलते हुए बिताए लेकिन जल्द ही उन्हें जमैका के लुकास क्रिकेट क्लब में उन्हें सामिल कर लिया गया  वहां उनके  प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें जल्द ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चुन लिया गया तब उनकी उम्र सिर्फ 19 साल ही थे गेल ने वहां भी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिखाया और  कुछ ही महीनों के अंदर गेल को वेस्टइंडीज के नेशनल टीम के लिए भी ऑफर आ गया उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 11 सितंबर 1998 को भारत के खिलाफ खेला और फिर 6 महीनों के अंदर ही उन्हें टेस्ट मैच भी खेलने का मौका मिल गया 2002 तक उनका करियर कुछ अच्छा नहीं था लेकिन 2002 के बाद भारत के खिलाफ उन्होंने तीन शतक लगाए और उन्होंने अपने आपको वेस्टइंडीज टीम में स्थाई रूप से शामिल हो गए क्रिस गेल फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया मे फैलती चली गई क्रिस गेल 2005 में जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक सीरीज खेल रहे थे तब उन्हें अचानक चक्कर आ गया और उन्हें मैदान के बाहर ले जाना पड़ा और जो उनकी जांच की गई तब पता चला की उनके हृदय में छेद क्रिस गेल की जब सर्जरी हुई उसके बाद से क्रिस गेल और भी ताकतवर खिलाड़ी के रूप में सामने आए चैंपियन ट्रॉफी 2006 में उनके अच्छे प्रदर्शन से उन्हें प्लेयर ऑफ द चैंपियन ट्रॉफी का खिताब भी दिया गया फिर अगले साल 2007 के t20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका के खिलाफ 117 रनों की शानदार पारी खेली और दुनिया के पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने टी20 मैच में शतक लगाया था और उनका यह रिकार्ड अगले 5 सालो तक कायम रहा  

chris gayle IPl  क्रिस गेल आईपीएल करियर  

गेल ने आईपीएल 2008 का पहला सीजन नहीं खेला था और
आईपीएल 2009 और 2010 में गेल का कुछ अच्छा  प्रदर्शन नहीं रहा और फिर 2011 में RCB की तरफ से खेलते हुए पहले ही मैच में शतक लगा दिया  और इसके बाद उन्होंने इसी सीजन में और एक शतक लगाया और 2011 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे है

chris gayle records क्रिस गेल रिकॉर्ड 

टेस्ट मैच में पहली गेंद में छक्का लगाने का रिकॉर्ड एकमात्र इस गेल के पास है  और t20 मैच में 10000 रन बनाने वाले एक मात्र बल्लेबाज है  ।

chris gayle personal life क्रिस गेल निजी जिंदगी

क्रिस गेल की पत्नी का नाम नताशा है 



Chris Gayle international run and match क्रिस गेल अंतरराष्ट्रीय मैच और रन
(1)टैस्ट मैच 103 रन 7214

(2)एकदिवसीय मैच 301 रन 10480

(3)आईपीएल मैच 125 रन 4484  
 
हम आशा करते हैं कि गेल और भी  कई रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे धन्यवाद  
By (jaycricket1.com)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Lasit Malinga life story लासिथ मलिंगा लाइफ स्टोरी हिंदी

AB de Villiers Life story