AB de Villiers Life story

AB de Villiers Life story
एबी डिविलियर्स लाइफ स्टोरी


           दोस्तो क्रिकेट की दुनिया में खिलाड़ी तो बहुत आते है लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होते है जो आने वाले समय में उनकी जगह शायद ही ले पाएगा दोस्तो आज हम बात कर रहे है क्रिकेट की दुनिया में मिस्टर 360 के नाम से जाने जाने वाले खिलाड़ी की जिनका नाम है AB de Villiers एबी डिविलियर्स  दोस्तों एबी डिविलियर्स का पूरा नाम abraham
Benjamin de Villiers  अब्राहम बेंजिमिन डी विलियर्स 
एबी डिविलियर्स  साउथ अफ्रीका में ही नही पूरी दुनिया में अपने खेल से लोक प्रिय है और भारत में आईपीएल में आरसीबी की तरह से खेलते हुवे भी काफी लोक प्रिय है  
आइए जानते है डी विलियर्स की लाईफ स्टोरी विस्तार में 

AB De Villiers

AB de Villiers
 एबी डिविलियर्स

        एबी डिविलियर्स का जन्म 21 सितंबर 1984 को साउथ अफ्रीका के वार्मबेड नाम की जगह पर हुआ था उनके पिता का नाम अब्राहम बी डी विलियर्स हैै जोकि  एक डॉक्टर है और उनकी मां का नाम मिली डिविलियर्स जो कि एक  प्रॉपर्टी डीलर का काम करती थी डी विलियर्स के पिता एक डॉक्टर थेे
इसी लिए वो उनकी फिटनेस का ध्यान रखते थे और वे डी विलियर्स को स्पोर्ट खेलने को कहा करते थे डी विलियर्स ने अपनी स्कूल की पढ़ाई अफ्रीकंश बॉयस हाई स्कूल से की और
इसी स्कूल ने उनके सहयोगी खिलाड़ी डुप्लेसिस भी पढ़ा करते
थे 
एबी डिविलियर्स को बहुत ही कम उम्र में क्रिकेट में इंटरेस्ट हो गया और जल्द ही उनकी प्रतिभा सब के सामने आ गई वैसे तो वे क्रिकेट में काफी अच्छे खिलाड़ी थे साथ ही वे दूसरे खेलो में अभी अच्छे थे जैसे रैग्बी टेनिस गोल्फ और स्विमिंग में भी बहुत अच्छे थे इतने सारे टेलेंट लिया हुवे एबी डिविलियर्स ने फाइनली क्रिकेट को अपना भविष्य बनाने का फैसला किया 
और 2003 में उन्होंने टाइटंस क्रिकेट टीम के लिए खेलना शुरू कर दिया इसके बाद नॉर्थन आयरलैंड में कैरिकफेयरगस
क्रिकेट क्लब के लिए भी खेलना शुरू कर दिया था तब तक उन्हें क्रिकेट की की समझ इतनी हो चुकी थी तो उन्हें साउथ अफ्रीका की नेशनल टीम में भी जगह बनाने के लिए भी ज्यादा महीनत नहीं करनी पड़ी  
Ab de Villiers एबी डिविलियर्स ने 2004 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया और डेब्यू के बाद उनकी 
प्रतिभा में दिन ब दिन निखार आता गया और वे केवल अपनी 
बल्लेबाजी से न केवल अपनी शानदार फील्डिंग से टीम को मैच जीतने में सहयोग करते रहे हलकी अगले कुछ सालो में उनके प्रदर्शन में उतर चढ़ाव आते रहे और 2007 के वर्ल्ड कप
में डी विलियर्स अपने प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके भलेही उन्होंने एक दो अच्छी पारियां खेली पर उनकी काबिलियत के अनुसन यह काफी कम थी लेकिन अगले ही साल 2008 में  भारत के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक मार कर अल्चोको की बोलती बंद कर दी और यही शायद उनके भविष्य का टर्निग प्वाइंट बना और इसके बाद से ही डी विलियर्स की बल्लेबाजी में जादुई निखार आया और उनका करियर उचाइयो पर पहुंच गया वे 2010 में icc प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए और 2011 के वर्ल्ड कप में उन्होंने टीम के लिए शानदार पारियां खेली और फिर 2012 में डी विलियर्स को साउथ अफ्रीका टीम का कप्तान चुना गया टीम की बाग डोर संबलने के बाद से उनके खेल में और भी सुधार आया जिसकी वजह से 2014 और 2015 में उन्हें एक बार फिर से icc प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया 
और बात करे भारत में आईपीएल में डी विलियर्स आरसीबी की तरफ से खेलते है और वे भारत में काफी पसंद भी किए
जाते है 

Ab de Villiers personal life
एबी डिविलियर्स के निजी जीवन की बात करे तो 2013 में उन्होंने डेनियल डे विलियर्स के साथ शादी के बंधन में बंध गए
और उनके 2 बच्चे भी है जिनके नाम अब्राहम और जॉन है 
 तो दोस्तो यह थी क्रिकेट के दुनिया के मिस्टर 360 AB De Villiers  एबी डिविलियर्स की यह थी कहानी 


दोस्ती आप का बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏  
    
                      (Jaycricket1.com )  

(Please again visit now)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

chris gayle life story क्रिस गेल लाइफ स्टोरी हिंदी

Lasit Malinga life story लासिथ मलिंगा लाइफ स्टोरी हिंदी