Shubman Gill Biography hindi

Shubman Gill Biography hindi

शुभमन  गिल एक भारतीय क्रिकेट टीम में उभरते हुए खिलाड़ी है 


शुभमन गिल लाइफ स्टोरी हिन्दी
                                            शुभमन गिल जिसे सब शुभम गिल के नाम से जानते है शुभमन का जन्म 8 सितम्बर 1999 में पंजाब के फाजिल्का जिले में हुआ था इनकी शिक्षा पंजाब में ही हुई है जहा इन्होंने अपनी शिक्षा मुहाली में प्राप्त की है मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से अपनी शिक्षा प्राप्त की है इनके पिता का नाम लक्विंदर गिल है जो कि एक किसान है इनकी सफलता के पीछे इनके पिता और बहन को बताया जाता है 
शुभमन जब 8 साल के थे तब उनके पिता उन्हें मुहली लेकर चले आए जहा इन्होंने एक किराए का मकान लिया जिसके सामने एक क्रिकेट का मैदान था  वहीं पास में ही एक क्रिकेट का इंस्टिट्यूट था वहीं पर उनका दाखिला करवा दिया जहा से उन्होंने अपनी प्रतिभा को निखारना शुरू कर दिया क्रिकेट अकेडमी में शानदार प्रदर्शन और शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए इनको पंजाब की अंडर 16 टीम में चुना गया इसके 
बाद पंजाब की अंडर 19 टीम से भी खेलने का  मोका मिला जहां से उन्हें हरभजन सिंह जैसे महान खिलाड़ी के साथ खेलने का मौका मिला शुभमन ने अपने फ्रस क्लास क्रिकेट कि शुरुआत बंगाल के खिलाफ खेलते हुए अमृतसर के मैदान से की थी जहा इन्होंने रंजी मैच पंजाब कि तरफ से 17 नवम्बर 2017 को खेला था वो अपने पहले मैच में 11 रन पर आउट हो गए थे 
फिर शुभमन  गिल को अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया जहा इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया यहां शुभमन  ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग के कई सारे गुण शिके फिर अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक मारा था जो कि अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018 में किसी भी भारतीय क्रिकेटर का पहला शतक था शुभमन  गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे तेज शतक लगाने वाले भी खिलाड़ी बन गए जहा इन्होंने विराट कोहली और ऋषभ पंत के बाद मुकाम बनाया विराट कोहली ने 73 गेंदों पर और ऋषभ पंत 83 गेंदों पर और फिर शुभमन  गिल ने 93 गेंदों पर
अपना शतक पूरा किया  वर्ल्ड कप अंडर 19 में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद में  17 जनवरी 2018 को आईपीएल के ऑक्शन में केकेआर की टीम ने शुभमन  गिल को 1 करोड़ 80 लाख रूपए में खरीदा और इन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया और फिर शुभमन  के अच्छे प्रदर्शन के कारण 13 जनवरी 2019 को  टीम इंडिया में जगह मिली 

आपका बहुमूल्य समय देने के लिए  धन्यवाद 

(By jaycricket1.com)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

chris gayle life story क्रिस गेल लाइफ स्टोरी हिंदी

Lasit Malinga life story लासिथ मलिंगा लाइफ स्टोरी हिंदी

AB de Villiers Life story