Virat Kohli Life story Hindi

Virat Kohli
Virat Kohli विराट कोहली।    


                               विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ उनके पिता का नाम प्रेम कोहली था जो कि एक वकील थे और उनकी मां का नाम सरोज है विराट परिवार में सबसे छोटे थे उनके एक बड़े भाई और एक बड़ी बहन भी है विराट जब 3 साल के थे तब से ही विराट ने बेट उठा लिया था और उनके पापा को अपने साथ क्रिकेट खेलने के लिए परेशान करते थे विराट कोहली उत्तम नगर की गलियों में बड़े हुए 
विराट ने विशाल भारतीय पब्लीक स्कूल से शिक्षा ग्रहण की थी उनके पड़ोसी कहते थे कि विराट को गली क्रिकेट में समय खराब नहीं करना चाहिए विराट के पिता ने पड़ोसियों के बोलने पर विराट को 9 साल की उम्र में दिल्ली क्रिकेट एकेडमी में भर्ती करवा दिया उनको क्रिकेट की ट्रेनिंग राजकुमार शर्मा ने दी विराट क्रिकेट के साथ ही पढ़ाई में भी बहुत अच्छे थे

विराट के शिक्षक बताते है की विराट पढ़ाई में भी बहुत अच्छे थे विराट ने क्रिकेट में शुरुआत अक्टूबर 2002 से की थी जब उनको पहली बार दिल्ली के अंडर 15 टीम में सामिल किया गया उस साल विराट में पॉली उमरीगर ट्रॉफी में क्रिकेट खेला वर्ष 2004 में दिल्ली अंडर 17 टीम में सामिल कर लिया गया तब उन्हें विजय मार्चन ट्रॉफी के लिए खेलना था इन 4 मैचों की सीरीज में उन्होंने 450 से भी जाड़ा रन बनाए थे


सब कुछ सही चल रहा था लेकिन 18 दिसम्बर 2006 ब्रेन स्ट्रोक की वजह से कुछ दिनों तक बीमार रहने के बाद विराट के पिता की मृत्यु हो गई इसका विराट के जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ा वो आज भी अपने इंटरव्यू में अपनी सफलता के पीछे अपने पिता का हात बताते है कि यह समय मेरे और मेरे परिवार के लिए अच्छा नहीं था आज भी उस समय को याद करते हुए मेरी आखे नम हो जाती है बचपन से ही उनके पिता ने क्रिकेट प्रशिक्षण में उनकी बहुत मदद की थी मेरे पिता ही मेरे लिए सहारा थे पापा मेरे साथ रोज क्रिकेट खेला करते थे आज भी कभी कभी मुझे उनकी कमी महसूस होती हैं

जुलाई 2006 में विराट को अंडर 19 टीम का हिस्सा बनाया गया उनका पहला विदेशी टूर इंग्लैंड था इस टूर में 3 एकदिवसीय मैचों में 105 रन बनाए थे मार्च 2008 में विराट को भारत की अंडर-19 टीम का कप्तान बना दिया गया उनको मलेशिया में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप की कप्तानी करनी थी इस वर्ल्ड कप में उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था 


और फिर विराट को 2009 में भारतीय क्रिकेट टीम सामिल कर लिया गया श्रीलंका दौरे के लिए सामिल किया गया था इस टूर की सरुआत में उन्हें भारत a टीम की तरफ के खेलने का मौका मिला था इसके बाद भारत के ओपनर सरवाग और तेंदुलकर दोनों चोटिल हो गए थे तब विराट को उनकी जगह पहली बार भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला इस टूर में उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय अर्धशतक लगाया था और इस सीरीज में भारत की जीत हुई थी बस तभी से विराट ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा 

और बहुत ही तेज क्रिकेट में लोक प्रियता हासिल की और वे भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान भी है 

विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय रन


एदिवसीय मैच रन 11867

टेस्ट मैच रन 7240

T20 मैच रन। 2794


नाम विराट कोहली 

पत्नी अनुष्का शर्मा


नीक नेम चीकू      



 धन्यवाद। By (jaycricket1.com)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

chris gayle life story क्रिस गेल लाइफ स्टोरी हिंदी

Lasit Malinga life story लासिथ मलिंगा लाइफ स्टोरी हिंदी

AB de Villiers Life story