Suresh Raina Life story Hindi

Suresh Raina Life story Hindi 

               सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुआ था उनके पिता का नाम त्रिलोकचंद रैना है जोकि आर्मी रिटायर्ड अधिकारी है उनकी माता का नाम परवेज रैना है साथ ही उनके तीन बड़े भाई भी है जिनका नाम है दिनेश नरेश और मुकेश उनकी एक बहन भी है जिनका नाम रेणु है  सुरेश रैना को क्रिकेट में बचपन से ही दिल चस्मि थी जब वे सिर्फ 14 साल के थे तभी उन्होंने निर्णय ले लिया था कि उन्हें बड़ा होकर एक बेहतरीन बल्लेबाज बनना है और भारत के लिए खेलना है लेकिन इस सपने को सच में साबित करना बहुत ही मुश्किल था  वो भी भारत जैसे देश में जहां क्रिकेट को पूजा जाता है

Suresh Raina 


                            सन 2000 में लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज में एडमिशन लिया और जी जान से मेहनत करने लगे और वहां पर अपनी शानदार बल्लेबाजी से अपने कोच के फेवरेट प्लेयर बन गए वहां पर उनके साथ खेलने वाले बच्चों ने उन्हें बहुत परेशान करने की कोशिश भी की लेकिन उन्होंने उन परेशानियों का भी डटकर सामना किया को की आगे चलकर उनकी बैटिंग में भी दिखाई देने लगा जल्द ही अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण उत्तर प्रदेश की अंडर 16 टीम के भी कप्तान बन गए लेकिन वह लोगों की नजरों में तब आए जब उनका सिलेक्शन इंग्लैंड के खिलाफ हुआ तब उनकी उम्र सिर्फ 15 साल की थी और इस के साथ इंडिया कि अंडर 17 टीम के साथ श्रीलंका भी गए

Suresh Raina 

                                        सुरेश रैना ने अपना रंजी डेब्यू  सन 2003 में किया उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए असम के खिलाफ उनका डेब्यू हुआ था तब उनकी उम्र 16 साल की थी  उन्हें पूरे सीजन एक भी मैच खेलने को नहीं मिला उनको अपने टैलेंट को पूरी दुनिया तक पहुंचाने के लिए एक मौके की तलाश थी यह मोका मिला उनको 2004 में  जब अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए उनका सिलेक्शन हो गया  और इस सीजन में उन्होंने अपनी तीन अर्धशतकीय पारियां खेली और अपनी काबिलियत को साबित किया उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बॉर्डर गावस्कर स्कॉलरशिप दी गई  जिसकी मदद से रैना ने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लिया और अपने बल्लेबाजी में और भी निखार लाया 

Suresh Raina

                            सुरेश रैना की शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए 2005 में उन्हें भारत की इंटरनेशनल टीम में खेलने का मौका मिला उन्होने अपना  अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 19 जुलाई 2005 को किया  जो की एक दिवसीय मैच था श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपने पहले मैच में एक भी रन नहीं बनाया उनका पहला ही मैच उनके लिए बहुत बुरा साबित हुआ और आगे उनका डोमेस्टिक क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फेल हो जा रहे थे उन्हें कई बार मौका देने के बाद भी वह बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे उन्हें फिर टीम के बाहर का रास्ता देखना पड़ा 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई  रैना ने अपने पहले सीजन में 421 रन की पारी खेली  और इस परफारमेंस को देखते हुए एशिया कप खेलने जा रही भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया और वहां इस बार अपने मौके को शानदार तरीके से बनाने में कामयाब हुए अगले कुछ मैचों में अपनी शानदार बल्लेबाजी से उन्होंने कई लोगों का अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करने में कामयाब हुए और वह टीम के मिडिल ऑर्डर में अपनी जगह पक्की करने में भी कामयाब हुए 2011 के वर्ल्ड कप में भी रैना ने भारतीय टीम के लिए अहम पारियां खेलें और अपनी शानदार फील्डिंग से टीम का बखूबी साथ दिया उनका करियर उतार चढ़ाव से भरा रहा पूरे दुनिया को पता था कि रहना कभी भी क्रिकेट में अपने वापसी से शानदार रिकॉर्ड बना सकते थे 

Suresh Raina

                            सुरेश रैना आईपीएल करियर आईपीएल में सुरेश रैना ने 2008 से लेकर 2015 तक चेन्नई सुपर किंग के तरफ से खेला लेकिन जब चेन्नई सुपर किंग को 2 साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया तब वे 2015 और 16 में गुजरात लायन के लिए खेलने लगे जहां पर उन्होंने कप्तानी भी की हालांकि चेन्नई की वापसी के साथ ही रैना 2018 में वापस चेन्नई की टीम के तरफ से खेलने लगे और वे चेन्नई के टीम के वाइस कैप्टन भी रह चुके है रैना ने 2020 का आईपीएल यूआई में खेलने गए थे लेकिन कुछ कारण से वह वहां से वापस आ गए
सुरेश रैना निजी जीवन
    
                             सुरेश रैना ने 2015 में अपनी बचपन की दोस्त प्रियंका चौधरी के साथ शादी की और उनकी एक बच्ची भी है जिसका नाम द्रसिया रैना है सुरेश ने एक मूवी में गाना भी गाया है और वह कई रियलिटी शो में भी देखे गए है

सुरेश रैना रिटायरमेंट   
                            सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया 


सुरेश रैना अंतरराष्ट्रीय मैच और आईपीएल मैच कितने खेलें


एकदिवसीय रन 5615

टेस्ट मैच रन 768

T20 रन 1605

यह था सुरेश रैना का जीवन

 धन्यवाद  by ( jaycricket1.com)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

chris gayle life story क्रिस गेल लाइफ स्टोरी हिंदी

Lasit Malinga life story लासिथ मलिंगा लाइफ स्टोरी हिंदी

AB de Villiers Life story