Rohit Sharma Life story Hindi

Rohit Sharma Life story Hindi

 रोहितशर्मा लाइफ स्टोरी हिन्दी में


                                 राेहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर के पंसोड नाम की जगह पर हुआ था उनकी मां का नाम पूर्णिमा और पिता का नाम गरुनाथ शर्मा है जो कि एक ट्रांसपोर्ट फार्म के देक भाल करते थे रोहित के घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी न होने से उनका ज्यादातर बचपन
अपने दादा दादी के पास बीता जो कि।  ओरिवली में रहते थे और रोहित कभी कभी अपने मां पापा से मिलने डोंबिवली आ जाया करते थे 
Rohit Sharma Life story in hindi
रोहित शर्मा लाइफ स्टोरी हिन्दी

रोहित शर्मा को क्रिकेट का सोक बचपन से ही था और इस सोक को देखते हुए उनके अंकल के उनकी आर्थिक मदद की
जिससे कि 1999 में रहित ने क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन की जहा रोहित के कोच थे दिनेश लहड़ जिन्होंने क्रिकेट के प्रति रोहित का जबरदस्त लगाव देखा तभी उनके कोच ने उनको अपना स्कूल बदलने की सलाह दी  स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में क्रिकेट की अच्छी सुविधाएं उपलब्ध थी लेकिन रोहित शर्मा वहां की फीस  देने में सक्षम नहीं थे उनके कोच ने उनकी मदद स्कॉलरशिप दिलाई जिससे की उनकी 4 साल की फीस माफ हो गई इस स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ रोहित शर्मा के खेल  में भी काफी सुधार आया  रोहित के अपने शुरुआती समय में ऑफ स्पिनर हुआ करते थे लेकिन दिनेश ने उनके टैलेंट को पहचानते हुए 8 नंबर की जगह उनसे
ऑपनिग करवाई और इस तरह रोहित ने अपने स्कूल टूर्नामेंट में शतक लगाया स्कूल के 4 सालो में

Rohit Sharma
रोहित शर्मा

रोहित ने अपनी कड़ी महिनात से क्रिकेट की सारी बारीकियों को शिखा और उनकी मेहनत उनकी बेटिंग से साफ झलक ने लगी थी रोहित ने 2005 में देवधर ट्रॉफी में वेस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए अपने डोमेस्टिक करियर की शुरूआत की
और उन्होने अपना पहला मैच  सेंट्रल जोन के खिलाफ ग्वालियर में खेला था लेकिन उनकी पहचान लोगों के बीच में तब हुई जब नॉर्थ जोन के खिलाफ 123 बॉलो पर शानदार 142 रनों की पारी खेली फिर आगे भी इंडिया A के लिए भी 
खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया जिससे कि चैंपियन ट्रॉफी के संभावित 30 खिलाडियों में सामिल कर लिया था हालांकि फाइनल सिलेक्शन में हो सफल नहीं हो सके रंजी ट्रॉफी में उन्होंने डेब्यू 2006- 2007 में किया लेकिन वाहा 
पर उनका परफारमेंस कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा  लेकिन उन्होंने गुजरात के खिलाफ 205 रनों की पारी खेली थी


रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय करियर
                                         शर्मा का अंतर्राषय करियर 2007 में शुरू हुआ जब उन्हें आयरलेड़ के खिलाफ खेले जाने वाले टूर्नामेंट में सिलेक्ट किया गया उन्हें सीरीज के केवल 1मैच में ही खेलने का मौका मिला था लेकिन उसमें भी उनकी बेटिंग नहीं आई आगे चलकर 2007 में ही t20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 40 बॉल्स में 50 रनों की पारी खेली  सयाद यहीं उनके करियर का टर्निग प्वाइंट था और रोहित इस मैच में मैन ऑफ द मैच घोषित हुए इसके बाद पाकिस्तन के खिलाफ 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी
आगे चलकर आस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली कोमण वेल्थ बैंक सीरीज में 2 शतक लगाए  लेकिन इस सीरीज के बाद उनका प्रदर्शन थोड़ा डगमगा गया जिस वजह से उन्हें टीम के बहार का रास्ता नहीं दिया गया  हालांकि 2009 रंजी में 13 शतक लगाने के बाद उनकी टीम में फिर से वापसी हुई और फिर उन्हें बंगलादेश में खेलजने वाले एक दिवीय मैच के लिए सामिल किया गया लेकिन सुरेश रैना और विराट कोहली के फोम में होने से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल सका आगे चलकर जिम्बाम्बे के खिलाफ 2010 में अपना पहला शतक लगाया और फिर अगले ही मैच में फिर से शतक लगाकर  भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली और फिर आगे चलकर 2013 में शिखर धवन के साथ भारतीय टीम का ओपनर बनाया गया और दोनों ने मिलकर चैंपियन ट्रॉफी जीतने में भारत की बहुत मदद की और फिर 2013 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक मारकर नामुमकिन सा लगने वाला कारनामा कर दिखाया और फिर श्री लंका के खिलाफ 2 बार दोहरे शतक लगाए  और रोहित शर्मा दुनिया के एक मात्र बल्लेबाज है जिनके नाम एक दिवीय मैच में 3 बार दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड है

और श्रीलंका के खिलाफ ही t20 35 बॉल्स में 100 रन मारकर t20 मैं सबसे तेज शतक की बराबरी कर ली
और वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान है
रोहित शर्मा फैमिली 

रोहीत शर्मा ने 2015 में अपने  बचपन के दोस्त रितिका सजदे के साथ सादी कर ली  और उनकी एक बच्ची भी है जिसका नाम समायरा है 

रोहित शर्मा आने वाले समय में भी कई कीर्तिमान स्थापित करने की काबिलियत रखते हैं 

आप का अमूल्य समय देने के लिए 
                  
                           धन्यवाद (by jaycricket1.com)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

chris gayle life story क्रिस गेल लाइफ स्टोरी हिंदी

Lasit Malinga life story लासिथ मलिंगा लाइफ स्टोरी हिंदी

AB de Villiers Life story