Jasprit Bumrah life story जसप्रीत बुमराह जीवनी

Jasprit Bumrah life story जसप्रीत बुमराह जीवनी

       जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसम्बर 1993 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था उनके पिता का नाम जसबीर सिंह था उनके पिता पैसे से एक बिजनेसमैन थे और उनकी मां एक स्कूल में प्रिंसिपल थी  जसप्रीत को बॉलिंग बहुत पसंद थी जसप्रीत ने अपनी सुरूआती पढ़ाई निरमा हाई स्कूल से कि वहां उनकी मा प्रिंसिपल थी  जब बुमराह 7 साल के थे तब उनके पिता की एक गंभीर बीमारी के कारण मृत्यु हो गई इस सदमे से बुमराह और उनकी बहन बहुत सदमे में चली गई उनकी मा भी बहुत दुखी थी  बुमराह की मा ने समय के साथ ही अपने आप को संभाला और अपने बच्चो का भविष्य बनाने में लग गई  फिर बुमराह ने अपनी मा से क्रिकेट में करियर बनाने की बात कही पहली बार में उनकी मा ने साफ साफ मना कर दिया  उनकी मा जानती थी कि भारतीय टीम में शामिल होना आसान नहीं है लेकिन
  बुमराह 
को अपने खेल के प्रति पागल पन को देखते हुए उनकी मां में गई  बुमराह ने अपनी बॉलिंग से सभी को प्रभावित किया और उनका सिलेक्शन MRF फाउंडेशन में हो गया  ,एमआरएफ फाउंडेशन में कई कोच बॉलिंग की कोचिंग देते हैं इस फाउंडेशन मैं कई भारतीय गेंदबाज यहां से निकले हैं जिनका नाम है इंफाल पठान आरपी सिंह श्रीसंत और भी कई गेंदबाज इस फाउंडेशन से कोचिंग ली है  बुमराह की वहां पर अच्छी परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें अक्टूबर 2013 में पहली बार गुजरात की अंडर-19 टीम विदर्भ क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए 7 विकेट अपने नाम किए और आगे चलकर उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन से 2013 में जॉन राइट ने उन्हें आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ में खेलने का मौका मिला और उन्होंने 19 साल की उम्र में अपना डेब्यू किया मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए उन्होंने आरसीबी के 3 विकेट लिए उन्हें इस सीजन में दो ही मैच खेलने के मौका मिला और फिर अगले सीजन 2014 में उन्होंने 11 मैच में 5 विकेट लिए फिर 2015 में इंजरी की वजह से वह यह सीजन नहीं खेल पाय फिर 27 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंडियन टीम का एक अहम हिस्सा बन गए और वह आईसीसी बॉलिंग रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बन गए 


बुमराह रन और मैच 
एकदिवसीय मैच विकेट 104
T20 मैच विकेट 59
टेस्ट मैच विकेट 68 
 धन्यवाद 
Jaycricket1.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

chris gayle life story क्रिस गेल लाइफ स्टोरी हिंदी

Lasit Malinga life story लासिथ मलिंगा लाइफ स्टोरी हिंदी

AB de Villiers Life story