K.L. Rahul life story केएल राहुल लाइफ स्टोरी

KL Rahul life story 
                                      दोस्तों आज हम जानेंगे एक ऐसे खिलाड़ी है बारे में जिसने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से इंडियन क्रिकेट टीम में अहम जगह बना ली है
हम बात कर रहे है लोकेश राहुल k.l. Rahul  का जन्म 18 अप्रैल 1992 को मेंगलोर में हुआ था उनके पिता का नाम डॉक्टर nk लोकेश है जो कि एक प्रोफेसर है और साथ ही  एनआईटी कर्नाटका के एक्टिंग डारेक्टर भी है राहुल की का का नाम राजेश्वरी है जो कि मेंगलोर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है  
K.L Rahul
Add caption

राहुल के पिता क्रिकेट के बहुत बड़े फैन थे और वह अपने लड़के का नाम महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के लड़के रोहन गावस्कर के नाम पर रखना चाहते थे और उन्होंने रोहन का नाम गलती से राहुल समझ लिया और के एल राहुल रख दिया
Cricket life start  
                                क्रिकेट की शुरुआत जब वह 11 साल के थे तभी  से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया और आगे चलकर क्रिकेट और अपनी पढ़ाई के लिए राहुल बेंगलोर चले गए तब उनकी उम्र 18 साल की थी  और वह पर उन्होंने क्रिकेट की बारीकियों को भी सीखा फ्रस्ट क्लास क्रिकेट डेब्यू 2010 -11 के सीजन से किया उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें आईसीसी अंडर 19 टीम में उनका सिलेक्शन हो गया और फिर राहुल ने अपना आईपीएल डेब्यू 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से किया और पहले सीजन में उन्होंने 5 मैच खेले और 20 ही रन बनाए थे फिर 2014 का आईपीएल भी उनके लिए ठीक नहीं गया उस सीजन में उन्होंने 11 मैचों में 166 ही रन बनाए फिर इसके बाद से उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में सुधार लाया और फिर 2014 -15  देलीफ सेंट्रल ज़ोन के पहले मैच में 185 रन बनाने और दूसरी पारी में 130 रन की पारी खेली और फिर वो सिलेक्टरों की नजर में आए और फिर उनको भारत की नेशनल टीम में शामिल किया गया उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू 26 दिसंबर 2014 को किया उन्होंने अपने पहले मैच की पहली इनिंग में सिर्फ 3 रन बनाए और दूसरी इनिंग में 1 रन बनाए उनका पहला टेस्ट डेब्यू भी उनके लिए अच्छा साबित नहीं हुआ फिर भी उनको दूसरा मैच खेलने का मौका दिया गया फिर वह मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाया  जिसमें 110 रन बनाए और फिर रंजी ट्रॉफी में कर्नाटका की तरफ से खेलते हुए 300 रन तिहरा के लगाया फिर 2015 के आईपीएल सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए फिर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए 9 मैचों में 142 रन ही बनाए 2016 के आईपीएल में राहुल की फिर वापसी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से हुई और उन्होंने 14 मैचों में सौ 97 रन बनाए और अपनी टीम में अहम भूमिका निभाई 1 डे अंतरराष्ट्रीय मैच जिंबाब्वे के खिलाफ उनको शामिल किया गया और पहले वनडे डेब्यू मैच में ही शतक मार कर अपने पहले डेब्यू मैच में शतक मारने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने फिर जिंबाब्वे के खिलाफ t20 डेब्यू किया बिना खाता खोले वापस  चले गए  अभी तक के एल राहुल ने t20 मै 1461 रन बनाए हैं और वनडे मैच 4 शतक मारे हैं और टेस्ट में 5 शतक मारे हैं  और फिर यह तो उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत है आगे वह कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं

नाम - k l Rahul 

भारतीय क्रिकेट टीम सदस्य

जन्मतिथि - 18 अप्रैल 1992

T 20 रन - 1461
1डे  रन -1239

1 वनडे शतक - 4

टेस्ट शतक 5by 
Jaycricket1

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

chris gayle life story क्रिस गेल लाइफ स्टोरी हिंदी

Lasit Malinga life story लासिथ मलिंगा लाइफ स्टोरी हिंदी

AB de Villiers Life story