M.s.dhoni international records महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल रिकॉर्ड

M.S dhoni international records महेंद्र सिंह धोनी

                      महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के एक ऐसे कप्तान जिन्होंने भातीय टीम को बहुत ऊंचाइयों तक पहुंचाया है धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान है जिन्होंने icc की तीनों ट्राफियों पर कब्जा किया है 


जब भी टीम हारने की कगार पर होती थी तब धोनी अपनी सूज भुज और जिम्मेदारी से टीम को कई बार जिताया है और आप ने धोनी को विकेटों के पीछे की फुर्ती को तो देखा है धोनी के जैसा कप्तान सायाद ही कभी कोई बन पाएगा 

महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड रिकॉर्ड्स
Add caption

आज हम ऐसे ही कुछ रिकॉडो के बारे में हम आप को जानकारी देंगे माही की कप्तानी में भारतीय टीम को पहले ही t20 वर्ल्ड कप के सीजन में विजेता बनाया था और 50 ओवर के वर्ल्ड कप पर 28 साल बाद माही की ही कप्तानी में जीता था आप लोगो को याद तो होगा ही जो माही ने छक्का लगाकर जिताया था उस मैच को को भूल सकता है 
माही का रिकॉर्ड नंबर 1 माही में सबसे ज्यादा ट्रॉफियां जितने का रिकॉर्ड बनाया है रिकॉड नंबर 2 माही टीम में हर जगह फिट बैठते थे वह किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने में सक्षम थे रिकार्ड नंबर 3 माही ने दुनिया में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड बनाया है माही ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 178 स्टांपिंग कर चुके हैं और उनके आगे अभी कोई विकेटकीपर नहीं है रिकॉड नंबर 4 माही एक ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने भारतीय टीम को सबसे ज्यादा छक्के मारकर जिताने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है रिकॉर्ड नंबर 5 माही ने एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा बार छक्के मारकर जिताने का रिकॉर्ड बनाया है माही ने कप्तान के तौर पर 78 छक्के लगा चुके हैं और जो किसी  भी कप्तान के लिए थोड़ा मुश्किल काम होता है रिकॉर्ड नंबर 6 माही ने भारतीय टीम को 80 बार मैच जीतकर not out वापस आए हैं और यह भी एक रिकॉड है रिकॉर्ड नंबर 7 माही ने कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा बार छक्के लगाकर चैंपियन बनाया है और आपने यह कारनामा 2011 के वर्ल्ड कप में देख चुके हैं

M.S. dhoni international runs महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय रन  

एदिवसीय  10773 रन 

T20 1617 रन

टेस्ट 4876 रन  बनाए है 

आब भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है धोनी ने जो भारतीय टीम के लिए योगदान दीया है वहां सराहनीय है 

धोनी को आप फिर भी आईपीएल में देख पाएंगे 2020 के 

महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर और भी कई सारे रिकॉर्ड मौजूद है लेकिन हमने इस ब्लॉग में कुछ ही रिकॉर्डर के बारे में जानकारी दी है जो कुछ ज्यादा महत्वपूर्ण थे

धन्यवाद

By Jaycricket1.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

chris gayle life story क्रिस गेल लाइफ स्टोरी हिंदी

Lasit Malinga life story लासिथ मलिंगा लाइफ स्टोरी हिंदी

AB de Villiers Life story