संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Navdeep Saini Life story in hindi

चित्र
Navdeep Saini Life story in hindi    नवदीप सैनी लाइफ स्टोरी हिंदी      सपने उनके पूरे होते है जिनके सपनों में जान होती है सपनों को पूरा करने के लिए साधनों की नही होस्लो की जरूरत होती हैं  जिसे दिल्ली के बॉलर नवदीप सैनी ने पूरा कर दिखाया  Navdeep Saini   नवदीप सैनी के पास बचपन में प्रेक्टिस करने के लिए कोई साधन नही था उन्होंने पेड़ो के गमलों को ही स्टैंप बना कर प्रेक्टिस करी और आज आईपीएल ( ipl ) के जाने माने गेंदबाज है नवदीप सैनी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते है  नवदीप सैनी का जन्म 23 नवंबर 1992 को हरियाणा के करनाल जिले के तरावड़ी में हुआ उनके पिता हरियाणा सरकार के अधीन ड्राइवर की पोस्ट पर नोकरी करते थे उनके पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे लेकिन वे फास्ट बॉलर बनने का सपना देखते थे  छोटी उम्र में नवदीप अपने बड़े भाई के साथ आंगन में क्रिकेट खेलने लगते थे नवदीप जब ट्यूशन पढ़ने जाते थे तो कभी कभी दोस्तो के साथ क्रिकेट खेलने निकल जाया करते थे करनाल में दयाल सिंह  कॉलेज करते टाइम भी वो कभी कभी क्लास छोड़ कर क्रिकेट खेलने चले जाया करते थे  टेनिस बॉल से